धरमपुर का ‘रियल लाइफ बिच्छू बॉय’: 5 साल से जिंदा बिच्छू पालकर कर रहा है दोस्ती, गांव में बना चर्चा का केंद्र!
- moolchand sinha
- Oct 13
- 2 min read
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)
सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के ग्राम धरमपुर चिकनी से एक रोमांचक और हैरतअंगेज़ कहानी सामने आई है। यहां का एक साधारण युवक युगल कुमार पनिका अपने अनोखे और खतरनाक शौक की वजह से पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीते 5 वर्षों से युगल ने चार ज़हरीले बिच्छू पाल रखे हैं, जिनकी वह रोज़ाना बड़ी सावधानी से देखभाल करता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि वह इन बिच्छुओं में से एक को हर दिन अपनी शर्ट पर रखकर गांव की गलियों में सैर करता है! जब वह बिच्छू को कंधे या सीने पर लेकर निकलता है, तो बच्चे उत्सुकता से पीछे दौड़ पड़ते हैं, जबकि महिलाएं और बुजुर्ग घबराकर रास्ता बदल लेते हैं।
उसका यह अंदाज़ बिल्कुल फिल्मी लगता है — मानो बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘बिच्छू’ का किरदार बॉबी देओल असल ज़िंदगी में लौट आया हो। फर्क बस इतना है कि फिल्म में बिच्छू रोमांच और खौफ का प्रतीक था, जबकि धरमपुर चिकनी का युगल उसे दोस्ती और हिम्मत का प्रतीक बना चुका है।
जैसे ही युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उसे “रियल लाइफ बिच्छू बॉय (Bichchhu Boy)” कहने लगे। कोई उसकी हिम्मत और दिलेरी की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे जोखिम भरा पागलपन बता रहा है। लेकिन एक बात सब मान रहे हैं — यह युवक अलग सोच और असीम साहस का उदाहरण है।
🔥 युगल कुमार पनिका ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत के गांव-कस्बों में प्रतिभा, जुनून और हैरतअंगेज़ अंदाज़ की कोई कमी नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि यह “बिच्छू बॉय” अपनी इस खतरनाक दोस्ती को कब तक बरकरार रखता है — लेकिन फिलहाल, उसने पूरे सूरजपुर जिले को हिला कर रख दिया है!












Comments