top of page

नक्सल उन्मूलन पर संयुक्त रणनीति की नई दिशा — धमतरी में आयोजित हुई UDOC की समन्वय बैठक

धमतरी।

ree

जिले में नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से Unified District Operational Command (UDOC) की महत्वपूर्ण समन्वय बैठक 16 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में आयोजित हुई।


बैठक की अध्यक्षता एसपी श्री सूरज सिंह परिहार (IPS) ने की। इसमें सीआरपीएफ कमांडेंट श्री आर.के. बहाली, एएसपी (नक्सल ऑप्स.) श्री शैलेन्द्र पांडेय, एसडीओपी नगरी श्री विपिन रंगारी सहित डीआरजी, सीआरपीएफ, सीएएफ और जिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति, संयुक्त कार्य योजना, खुफिया तंत्र के सुदृढ़ीकरण और जनसंवाद बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

सभी एजेंसियों के बीच त्वरित सूचना आदान-प्रदान और समन्वित कार्रवाई के लिए साझा प्रोटोकॉल तय किए गए।


एसपी श्री परिहार ने कहा — “नक्सल समस्या का समाधान केवल बल प्रयोग से नहीं, बल्कि साझा रणनीति, सटीक सूचना और जनभागीदारी से संभव है।”




सीआरपीएफ कमांडेंट श्री बहाली ने कहा— “ऑपरेशन की सफलता के लिए सभी एजेंसियों के बीच निरंतर संवाद और समन्वय आवश्यक है। हर बल को अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण पारदर्शिता और तत्परता के साथ काम करना चाहिए।”


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि UDOC की बैठकें प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि सभी ऑपरेशनल गतिविधियों की समीक्षा और आगामी रणनीति तय की जा सके।

सुरक्षा बलों ने जनसहयोग, खुफिया कार्यप्रणाली और संयुक्त अभियान को आधार बनाकर नक्सल विरोधी मुहिम को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Comments


bottom of page