राजस्व के महारथी अब जुए के बादशाह! — कोतवाली पुलिस ने 52 पत्ती की बाजी लगाते धर दबोचा पटवारी संघ का पदाधिकारी समेत 6 पटवारी
- moolchand sinha
- Oct 26
- 1 min read
जांजगी3र-चांपा |

राजस्व की फाइलों में कलम चलाने वाले अब ताश की बाजी में किस्मत आजमाते पकड़े गए!
जांजगीर-चांपा की कोतवाली पुलिस ने देर रात रमन नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे समेत 6 पटवारी और एक निजी ऑपरेटर को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से ₹40,200 नकद, 52 ताश की पत्तियां, 6 मोबाइल, 2 कार, 2 स्कूटी और अन्य सामान सहित करीब ₹20 लाख का माल जब्त किया है।
छापे के दौरान अफरा-तफरी मच गई, कई जुआरी भागने की कोशिश में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
इस कार्रवाई ने राजस्व विभाग की साख पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
कानून का पहरा करतेअब उन पर है, जो कभी सरकारी रेकॉर्ड के रखवाले थे।








Comments