विश्वास ने दिया धोखा: मालिक का 10 हजार उड़ाया नौकर ने, कबाड़ी को बेच दिए चोरी के पार्ट्स!
- moolchand sinha
- Oct 26
- 2 min read
भिलाई (दुर्ग)।

रिसाली के प्रगति नगर में एक व्यक्ति को अपने ही नौकर पर किया गया भरोसा भारी पड़ गया। आलमारी के लाकर से गायब हुए 10 हजार रुपए की गुत्थी ने जब पुलिस के हाथ में आई, तो कहानी चोरी और चालाकी की निकली।
प्रार्थी मुकेश सराफ (55 वर्ष), निवासी प्रगति नगर, थाना नेवई, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अक्टूबर 2025 की सुबह उन्होंने अपने घर की आलमारी के लाकर में ₹45,000 नकद रखे थे। शाम को उनकी पत्नी अरुणा सराफ ने फोन कर बताया कि लाकर में सिर्फ ₹35,000 बचे हैं, जबकि ₹10,000 गायब हैं।
घर में तलाश करने के बाद भी जब पैसे का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्हें शक अपने नौकर इंद्रजीत महतो पर गया — जो पहले भी उनके घर और दुकान से चोरी कर चुका था, लेकिन उस समय मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
थाना नेवई की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 338/2025, धारा 305(ए) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पूछताछ में नौकर इंद्रजीत महतो (30 वर्ष), निवासी पुरानी बस्ती, सुपेला, भिलाई ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसने कबूल किया कि चोरी के पैसों का कुछ हिस्सा खर्च कर दिया और दुकान से चोरी किए गए पार्ट्स को फेरी वाले कबाड़ी के पास बेच दिया। उसके पास से ₹1,000 नगद बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 25 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1467, एवं आरक्षक रवि बिसाई (1603) की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर चोरी का पर्दाफाश किया।








Comments